8 और 9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए सीएम पुष्कर सिंह ने चेन्नई में किया रोड शो

# National

(www.arya-tv.com) उत्तराखंड में 8 और 9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेन्नई में रोड शो किया। साथ ही उन्होंने निवेशकों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और तमिल संगमम को आगे बढ़ाया जाएगा।

धामी की उपस्थिति में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10,150 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। जिसमें हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग शामिल हैं। धामी ने कहा, तमिलनाडु और उत्तराखंड का आध्यात्मिक रूप से संबंध है। तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखण्ड में श्री केदारनाथ एवं आदि कैलाश विश्व प्रसिद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान शिव के तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखंड में श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग विद्यमान हैं। सीएम ने कहा, उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ फूड प्रोसेसिंग, ऑटो कम्पोनेन्ट मैन्युफैक्चरिंग, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे अनेकों क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उत्तराखण्ड राज्य को पीस टू प्रोसपेरिटी के मूल मंत्र के साथ सक्रिय एवं निवेश अनुकूल बनाया जा रहा है।