CM खट्टर का बड़ा ऐलान, इन लड़कियों को मुफ्त में मिलेगी शिक्षा

National

(www.arya-tv.com) 26 नवंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को राज्य में 1.80 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले परिवारों की लड़कियों के लिए सरकारी और निजी दोनों कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा की घोषणा की।

इसके अलावा, राज्य सरकार 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की लड़कियों की कॉलेज फीस का आधा हिस्सा भी वहन करेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी कॉलेजों की फीस हरियाणा सरकार वहन करेगी।

खट्टर ने समालखा को नगर पालिका से नगर परिषद बनाने की भी घोषणा की। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्होंने ये घोषणाएं पानीपत जिले के समालखा में आयोजित जन आशीर्वाद रैली के दौरान कीं।

खट्टर ने समालखा के निवासियों के लिए एक विकास योजना का भी अनावरण किया। उन्होंने समालखा में जहां भी जमीन उपलब्ध है, वहां 100 एकड़ में दो सेक्टर स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की।

इधर, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की अध्यक्ष सरोज शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनआईओएस के प्रयासों को लगातार सराहना मिल रही है और संस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास सहित महिलाओं के रोजगार में अनूठे प्रयास कर रहा है

जिससे छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। सरोज शर्मा ने एनआईओएस के 34वें स्थापना दिवस पर नोएडा स्थित मुख्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह (एनआईओएस) विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विद्यालय संस्थान है और यहां 103 वोकेशनल कोर्स हैं।

उन्होंने कहा, ”संस्थान अनेक योजनाओं, समझौता ज्ञापनों के माध्‍यम से शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्‍येक संभावित शिक्षावंचित शिक्षा‍र्थी को शिक्षित करने के लिए अनवरत कार्य कर रहा है।” शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय कुमार ने कहा कि ट्रांसजेंडर को बड़ी संख्या में शिक्षित कर एनआईओएस बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।