इस बाजार में निकल गया 16 फीट लंबा अजगर, ग्राहकों में मच गई भगदड़

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ की मशहूर बेगमपुल चौराहा स्थित लालकुर्ती मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया जब राम गारमेंट्स में एक लंबा अजगर देखा गया. जैसे ही दुकान खरीदारी कर रही एक ग्राहक की नजर उस अजगर उस अजगर पर पड़ी उसने शोर मचा दिया. जिससे मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. हर कोई इधर-उधर भागता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. घंटे की मशक्कत करने के बाद वन विभाग की टीम ने इसको रेस्क्यू किया. दरअसल इस अजगर की लंबाई 16 फुट बताई जा रही है. जैसे ही इसने अपना चेहरा पंखे की तरफ बढ़ाया तभी वहां पर मौजूद एक ग्राहक ने उसे देख लिया था.

मार्केट की अगर बात की जाए तो प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहां पर खरीदारी करते हुए दिखाई देते हैं. इसलिए इस मार्केट को काफी खास माना जाता है. यहां पर लहंगा चुनरी, सूट, कोट पैंट, शेरवानी, लांन्चा सहित अन्य प्रकार के कपड़ों के साथ-साथ ज्वेलरी भी इस मार्केट में मिल रहती है. ऐसे में अजगर निकलना चर्चा का विषय बन गया है.लोग सोशल मीडिया पर भी अब इस अजगर की वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं.

यह माना जा रहा है कारण

वन विभाग की टीम की माने तो मार्केट के नजदीकी ही एक अबू नाल भी होकर निकलता है. ऐसे में शिकार का पीछा करते हुए यह 16 फीट लंबा अजगर इस मार्केट की तरफ आ गया होगा. जिसके बाद वह इस दुकान में ही छिप गया होगा. मेरठ डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि टीम द्वारा इसको रेस्क्यू कर लिया गया है. बताते चले मेरठ की यह पहली ऐसी घटना है. जिसमें किसी मार्केट में अजगर सांप निकला है.