- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वस्त्र वितरण एवं वृक्षारोपण
(www.arya-tv.com)बंगलुरु, कर्नाटक के कनकपुरा नामक ग्राम में स्थित डिवाइन यूफोरिया नामक आधुनिक ग्राम एवं रामनगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीण आदि रिसर्च एंड वैदिक इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा निर्धन परिवारों को वस्त्र एवं तिरंगा झंडे वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण भी आयोजित किया गया। गर्वित की स्थानीय संयोजिका श्रीमती बीना विजय कुमार के नेतृत्व में गर्वित के सचिव अनुज श्रीवास्तव, चेतन राजगोपालन, कृतिका, वेदांत, प्राची, राजलक्ष्मी, सतम्मा एवं आध्या सहित अन्य जन ने सहयोग किया।