(www.arya-tv.com) साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा पूरे देश में कायम है। उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट होने के बाद से ही फैंस में उसकी रिलीज का इंतजार बना रहता है। जहां ‘जेलर’ फिल्म का ट्रेलर देख फैंस ने एक्साइटमेंट जारी की थी, तो वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में इसकी रिकॉर्ड तोड़ कमाई ने सभी को हैरान कर दिया था। फिल्म को रिलीज हुए छह दिन बीत चुके हैं। इतने कम दिनों में थलाइवा रजनीकांत की फिल्म ने जो कमाई हासिल की है, वह काबिले तारीफ है।
‘जेलर’ मूल रूप से तमिल फिल्म है, जो कि हिंदी, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की गई है। फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। चेन्नई व बेंगलुरु में इस दिन ऑफिसों में छुट्टी घोषित की गई थी। बहरहाल, रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’ को लगभग हर भाषा में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने छह दिनों में ताबड़तोड़ बिजनेस किया है। ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद ‘जेलर’ की रफ्तार में कमी नहीं आई है।
पहले दिन फिल्म ने 48.35 करोड़ कमाए। दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़ कमाए। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, छठे दिन फिल्म ने 33 करोड़ कमाए हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 207.15 करोड़ हो गया है। यह तब है जब फिल्म को लेकर कोई खास प्रमोशन नहीं किया गया।
‘जेलर’ में रजनीकांत रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर मुथुवल पांडियन के रोल में हैं। वह एसीपी अर्जुन (वसंत रवि) के पिता के रोल में हैं। राम्या कृष्णन फिल्म में रजनीकांत की बीवी की भूमिका में हैं। फिल्म के कास्ट की फीस की बात करें, तो रजनीकांत ने 110 करोड़ चार्ज किए हैं। मोहनलाल ने कैमियो रोल के लिए आठ करोड़ चार्ज किए। जैकी श्रॉफ और शिवा राजकुमार ने चार करोड़ और तमन्ना भाटिया ने तीन करोड़ लिए। राम्याकृष्णन ने 80 लाख की फीस चार्ज की। यह ऑफिशियल फिगर्स नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दी गई जानकारी है।