आर्यकुल कॉलेज में सामुदायिक कार्यक्रम में हुई साफ-सफाई

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज यानी 2 मार्च को सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग बी.एड. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने कॉलेज कैंपस की साफ-सफाई की।

इस दौरान आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि एक भारतीय नागरिक होने की खातिर यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम अपने समाज व देश को साफ और स्वच्छ बनाए रखें।

उन्होंने आगे कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब देश और देश में रहने वाला हर नागरिक साफ और स्वच्छ रहे। मुझे खुशी है कि आज हमारे कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने सामुदायिक कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई की और समाज व देश को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।

सफाई अभियान के दौरान पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी, राजेश कुमार मौर्या, अर्चना सिंह के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।