अधिवक्ता हड़ताल की वजह से टला ज्ञानवापी का आदेश:अब 13 मार्च को होगी सुनवाई

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में कोर्ट का कामकाज ठप होने से ज्ञानवापी की सुनवाई टल गई। आज ज्ञानवापी के कई वादों के ट्रांसफर एप्लिकेशन पर कोर्ट का फैसला आना। कोर्ट ने 22 फरवरी को अपना फैसला रिजर्व कर लिया था। तय किया था कि फैसला 1 मार्च को सुनाया जाएगा। मगर, अब सुनवाई की तारीख टालकर 13 मार्च कर दी गई है। प्रयागराज के वकील उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में आज प्रदेश भर के वकीलों ने पूरा न्यायालयीन कार्यां को बंद कर दिया।

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया, ”हम लोगों ने जिला जज के यहां पर ट्रांसफर एप्लीकेशन दिया था। एक ही मामले को लेकर कई सारे कोर्ट में कई वादियों द्वारा ढेरों मुकदमों पर सुनवाई चल रही थी। इन सबको एक जगह पर क्लब करने के लिए प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया गया था। मगर, प्रयागराज में हड़ताल की वजह से आज कोर्ट का काम नहीं हो सका। बनारस के अधिवक्ता भी इस हड़ताल में शामिल थे।”

वादिनी महिलाओं के कुल 7 केस पेडिंग

ज्ञानवापी पर 7 केस तो वादिनी महिलाओं के हैं। वहीं एक मामला स्वामी अविमुक्तश्वरानंद सरस्वती का शिवलिंग की नियमित भोग आरती की मांग से संबधित प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है। वहीं, कुल वादों की संख्या 30 से ज्यादा है।

22 फरवरी को सुरक्षित रखा था आदेश

22 फरवरी को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने कहा था कि 1 मार्च को फैसला सुनाया जा सकता है। ट्रांसफर एप्लीकेशन पर कई आपत्तियां दी गई थीं। कोर्ट ने करीब 2 घंटे तक इस मामले पर बहस हुई थी।