मोहर्रम पर बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

Lucknow

(www.arya-tv.com) 9वीं मोहर्रम पर शुक्रवार को शिया समुदाय द्वारा नाजिम साहिब इमामबाड़ा से दरगाह हजरत अब्बास तक शबे आसूर का जुलूस निकाला जाएगा। इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव शाम 7 बजे से शुरू होकर जुलूस खत्म होने तक जारी रहेगा। इसी प्रकार से 10वीं मोहर्रम के अवसर पर शिया समुदाय द्वारा असरे का जुलूस नाजिम साहब के इमामबाडा (विक्टोरिया स्ट्रीट) निकट चौकी पाटानाला थाना चौक से प्रारम्भ होकर मेफेयर तिराहा (अकबरी गेट), नखास तिराहा, टुड़ियागंज, बिल्लोचपुरा, बाजारखाला थाने के सामने से हैदरगंज (लाल माधव) तिराहा,बुलाकी अड्डा, एवरेडी तिराहा थानाक्षेत्र बाजारखाला से होते हुए कर्बला तालकटोरा थाना तालकटोरा, लखनऊ में पहुंचकर समाप्त होता है।

इसके अतिरिक्त महानगर एवं तेलीबाग में ताजिया दफनाये जाएंगे। डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जुलूस के दौरान चिकित्सकीय इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस, शव वाहन, दमकल, स्कूली वाहन को भेजा जाएगा। इसके लिए यातायात कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सूचना देनी होगी। इसके बाद इंतजाम तत्काल किये जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ शबे आसूर जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है। जुलूस वाले रूट पर बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी की तैनाती की गई है। साथ ही जब तक जुलूस समाप्त नहीं हो जाएगा तब तक पुलिस विभाग के अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे। साथ ही सीसीटीवी से जुलूस की निगरानी की जाएगी।