इंदौर शहर से कांग्रेस ने शुरू किया ‘घंटी बजाओ पोल खोलो’ अभियान, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

# ## National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में इंदौर शहर से कांग्रेस ने “घंटी बजाओ, पोल खोलो” अभियान शुरू किया है. इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल में पुलिस को धमकाने वाले मंत्री को शीघ्र बर्खास्त किया जाए.

देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह से मंत्री, विधायक प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव कैसे निष्पक्ष होंगे, ये एक गंभीर प्रश्न है. इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा, “आज गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय से मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होने पर ‘घंटी बजाओ, पोल खोलो’अभियान शुरु किया गया है.”

‘मंत्री ने पुलिस वालों को वर्दी उतरवाने की धमकी’
बीते दिनों हुए एक घटना का जिक्र करते हुए देवेंद्र सिंह यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा भोपाल के पुलिस थाने में जाकर पुलिस अधिकारियों को धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अपने आरोपी पुत्र पर कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियो की वर्दी उतरवाने की धमकी दी.

इसी तरह की एक अन्य घटना को लेकर देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि दूसरी घटना इंदौर के विधायक मधु वर्मा के विधानसभा क्षेत्र में हुई, जहां पर विधायक का नाम लेकर दो गुटों ने शहर में अशांति फैलाई. मामले में पुलिस के सामने मारपीट की गई.

‘बीजेपी सरकार मस्त है जनता त्रस्त है’
उन्होंने कहा कि इसी तरह मध्य प्रदेश में तीसरी घटना मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह क्षेत्र उज्जैन में हुई. जहां महाकाल के दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालुओं पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. कांग्रेस नेता ने कहा, “कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में कानून की व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. बीजेपी सरकार मस्त है जनता त्रस्त है.”

इस मौके पर देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शहर कांग्रेस द्वारा बीजेपी सरकार के खिलाफ घंटी बजाओ, पोल खोलो अभियान चलता रहेगा. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पुलिस को धमकाने वाले मंत्री को शीघ्र बर्खास्त किया जाए. देवेंद्र यादव के मुताबिक, मंत्री के दबाव में ईमानदारी से कर्तव्य निभाने वाले 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया, इसलिए उन्हें शीघ्र बहाल किया जाए.

देवेंद्र सिंह ने की ये मांग
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे पर कार्रवाई की मांग की करते हुए देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी की धारा 307 और महिला से अभद्रता की धारा 354 लगाकर मुकदमा दर्ज किया जाए. इसके अलावा उन्होंने निलंबित पुलिस वालों को बहाल करने की मांग करते मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और उनके पुत्र पर शासकीय कार्य में बाधा पैदा करने, पुलिस अधिकारियों को धमकाने का मुकदमा चलाया जाए.

देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह से मंत्री और बीजेपी के नेता विधायक प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं, उससे आगामी लोकसभा चुनाव किस तरह निष्पक्ष होंगे, यह भी एक गंभीर प्रश्न है. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए.