चीन में प्लांट में आग से 38 की मौत:दो लोग लापता, दो घायल; हादसे के पीछे साजिश का शक

Uncategorized

(www.arya-tv.com)चीन में एक निजी कंपनी के प्लांट में आग लगने से 38 लोगों की मौत हो गई है। चीन के स्टेट मीडिया के हवाले से यह खबर मिली है। हादसे में दो लोग घायल हैं, वहीं दो लापता हैं। जांच एजेंसियों को आग के पीछे साजिश का शक है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि, उनके बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

एजेंसी के मुताबिक हादसा सेंट्रल चाइना के हेनान प्रांत में हुआ। घटना में दो लोग घायल भी हुए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आग लगने के बाद प्लांट से दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है।एजेंसी ने शहर के पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के हवाले से बताया है कि एनयांग शहर के वेनफेंग एरिया में मौजूद ट्रेड कंपनी के प्लांट में यह आग चीनी समय के मुताबिक सोमवार शाम को 4 बजकर 22 मिनट पर लगी थी। इस पर रात को करीब 11 बजे काबू पा लिया गया था।