चीन ने पाकिस्‍तान को सौंपा एक अत्‍याधुनिक युद्धपोत, जानें क्या है पूरा राज

# ## International National

(www.arya-tv.com) चीन ने पाकिस्‍तान को एक अत्‍याधुनिक और विशाल युद्धपोत सौंप दिया है। ये युद्धपोत उस समझौते के तहत सौंपा गया है जिसके तहत चीन को पाकिस्‍तान नेवी के लिए चार युद्धपोत बनाने हैं। फिलहाल जिस युद्धपोत की आपूर्ति चीन ने पाकिस्‍तान को की है वो इस समझौते के तहत सौंपा गया पहला युद्धपोत है। चीन की स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक इस युद्धपोत का निर्माण चाइना शिपबिल्डिंंग कारपोरेशन लिमिटेड (सीएसएसएल) ने किया है। ग्‍लोबल टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने इस युद्धपोत को एक कमीशन सेरेमनी के दौरान पाकिस्‍तान नेवी को सौंपा है।

ग्‍लोबल टाइम्‍स ने पीएलए नेवल रिसर्च अकादमी के सीनियर रिसर्च फैलो झांग जंशे के हवाले से लिखा है कि 054ए/पी में बेहद एयर डिफेंस कैपेबिलिटी है। इसके अलावा इसका राडार सिस्‍टम भी पहले के मुकाबले काफी उन्‍नत है। इसमें अधिक संख्‍या में लंबी दूरी की मिसाइल भी स्‍टोर की जा सकती हैं। साथ ही ये दुश्‍मन की निगाह से भी बच कर रह सकता है।