ताजगंज क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों पर बच्चों से कराई जा रही थी मजदूरी:8 बच्चों का किया रेस्क्यू

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने 8 बच्चों को श्रममुक्त कराया। ये बच्चे पढ़ने लिखने की उम्र में काम के बोझ तले पिस रहे थे। बालश्रम पर पाबंदी होने पर भी कई दुकानदार और मशीनरी वर्कशॉप संचालक इनसे काम ले रहे थे।

एएचटीयू थाना प्रभारी निरीक्षक इकबाल हैदर के नेतृत्व में बच्चों को श्रममुक्त कराया गया। इनसे काम ले रहे दुकानदारों, मेडिकल और मशीनरी वर्क संचालक पर कार्रवाई की गई। ये बच्चे ताजगंज, कलाल खेरिया, फतेहाबाद रोड क्षेत्र में प्रतिष्ठानों पर पुलिस को काम करते हुए मिले।

इस उम्र में बच्चों के हाथों में पढ़ने-लिखने के लिए किताबें और कलम होनी चाहिए लेकिन यह भारी सामान उठाकर इधर-उधर रखते हुए मिले। बच्चों के भविष्य से खेल रहे दुकानदारों को पुलिस ने कड़ी हिदायत दी। हालांकि कुछ बच्चे घर-गृहस्थी में कोई कमाने वाला न होने के कारण मजबूरी में काम कर रहे थे। दुकानों के संचालक कम मजदूरी देने के लालच में उनसे काम ले रहे थे।

टीम में ये रहे शामिल
एएचटीयू थाना प्रभारी इकबाल हैदर ने बताया कि उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा जून माह में बाल श्रम उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आगरा में वह अभियान चल रहे हैं।

आज 8 नाबालिग बच्चों को चिन्हित कर रेस्क्यू कर सेवा नियोजकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। रेस्क्यू अभियान में हेड कॉस्टेबल रामब्रेश, ब्रजेश कुमार, नीरज कुमार, श्रम प्रवर्तन से छत्रसाल बरनवाल, प्रवीन दत्त, नीलेश दीक्षित आदि शामिल रहे।