अटल आवासीय विद्यालय में पारदर्शी तरीके से बच्चों का चयन कराया जाये – मण्डलायुक्त

Lucknow
  • अवशेष कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश-मण्डलायुक्त
  • कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई

लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम सिठोली कला, तहसील मोहनलालगंज के संचालन/अनुश्रवण हेतु गठित मंडल स्तरीय समिति के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण/फिनिशिंग कार्य, सड़क निर्माण(बाह्य/आंतरिक), बिजली सप्लाई की प्रगति, पेयजल/पानी की व्यवस्था, खेल परिसर की व्यवस्था, वृक्षारोपण का कार्य, कक्ष, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला का निर्माण व पूरे निर्माण कार्य की तृतीय पक्ष से जांच का कार्य की गहनता से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि बिल्डिंग की डेन्टिंग/पेन्टिग, कैम्पस की ग्रीनिंग एरिया, एक रोड़ के फाइनल पेटिंग होना बाकी है जो कि जल्द ही पूरा करा लिया जायेगा।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में पारदर्शी तरीके से बच्चों का चयन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बच्चों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों को चिन्हित करते हुये सत्यापन कराते हुये दाखिला प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गई।उक्त बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त ने जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की समस्त योजनाओं की गहनता पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ए0एस0पी0), लाइट हाउस प्रोजेक्ट, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास, शहरी आजीविका केन्द्र, कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार, स्वरोजगार कार्यक्रम, शहरी पथ विक्रेयताओ को सहायता, शहरी बेघरों के लिये आश्रय योजना की समीक्षा की गयी।