गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवाना किया अखंड ज्योति रथ

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में अखंड ज्योति को प्रज्वलित किया। गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने प्रात:कालीन दिनचर्या पूजा तथा गौ सेवा के बाद अखंड ज्योति को प्रज्वलित करने के बाद इसके रथ को भी रवाना किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति रथ को रवाना किया। उन्होंने इस दौरान रथ में दीप प्रज्वलित किया। गोरखनाथ मंदिर से रवाना होने वाला यह अखंड ज्योति रथ शोभा यात्रा में शामिल होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में फरियादियों से बात की । समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस और राजस्व से जुड़ी शिकायतों की संख्या अधिक रही। गोरखपुर में शनिवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें शहर से गणमान्य लोगों के साथ गोरखनाथ मंदिर तथा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

इस केंद्र से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का सीधा लाभ उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और नेपाल तक के लोगों को मिलेगा। यहां के दर्शक भी केंद्र से भोजपुरी में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम देख सकेंगे। सीएम ने बहराइच, इटावा और लखीमपुर में एफएम रिले केंद्र की सुविधा देने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया।