मुख्यमंत्री ने ‘रन फाॅर जी-20’ वाॅकाथन को झण्डी दिखाकर रवाना किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह व उमंग के साथ आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर हमारे सामने अनेक उपलब्धियां भी प्राप्त होती हुई दिखाई दे रही है। आज दुनिया यह मान रही है कि वैश्विक संकट के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत, दुनिया को मौजूदा संकट से उबार सकता है तथा भारत की उस पवित्र भावना ‘अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम्, उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्’ को आम जनमानस के कल्याण के लिए लगा सकता है, जो कभी भारतीय मनीषा ने सोचा था।

मुख्यमंत्री ‘रन फाॅर जी-20’ वाॅकाथन के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मेरा है, यह तेरा है, यह बहुत छोटी सोच होती है। भारत की सनातन सोच पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में मानने की रही है। जी-20 की अध्यक्षता करने के साथ भारत के पास उस सनातन सोच को उजागर करने का अवसर आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 दुनिया के वे 20 बड़े देश हैं, जहां दुनिया की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी निवास कर रही है। इन देशों का दुनिया के 75 प्रतिशत व्यापार तथा 85 प्रतिशत जी0डी0पी0 पर अधिकार है। दुनिया के 90 प्रतिशत इनोवेशन, रिसर्च तथा पेटेन्ट पर जी-20 के देशों का अधिकार है। दुनिया के इन 20 बड़े देशांे का नेतृत्व आज भारत को प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। दुनिया उत्साह, उमंग तथा आशाभरी निगाह से भारत की ओर देख रही है। ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ की भावना को ध्यान मेे रखकर, भारतीय मनीषा की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ को सोच को चरितार्थ करने का अवसर भारत के पास आया है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। यह देश के लिए गौरव की बात है कि भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। जी-20 के सम्मेलनों में उत्तर प्रदेश के 04 शहर भी मेजबानी करेंगे। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गम्भीरता के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी।

इस अवसर पर विधायकगण डाॅ0 नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, श्रीमती जय देवी,अमरेश कुमार, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, श्रीराम चन्द्र प्रधान, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, लखनऊ की मण्डलायुक्त श्रीमती रोशन जैकब, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, सूचना निदेशक शिशिर, अपर सूचना निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा खिलाड़ी एवं छात्र उपस्थित थे।