मुख्यमंत्री योगी ने उ0प्र0 लोक सेवा आयोग से चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये

Lucknow

(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के लिए चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 22 नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मिशन रोजगार पर तैयार की गयी एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कुछ नवचयनित अधिकारियों ने अपने विचार भी प्रस्तुत किये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में मिशन रोजगार के अभिनव कार्यक्रम की श्रृंखला में आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के लिए नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। लोक सेवा आयोग ने मात्र 10 महीने में नियुक्ति की इस पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न कर निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शुचिता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज विभिन्न विभागों के लिए कुल 700 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 06 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट था। आज उत्तर प्रदेश पहचान के संकट से उबरा है और विकास की प्रक्रिया के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह शासन-प्रशासन तथा नागरिकों की सामूहिक ताकत का परिणाम है। आप सभी टीम यू0पी0 का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस प्रक्रिया का हिस्सा बनकर आप सभी अधिकारी कार्य करेंगे, तो आपकी पहचान हमेशा बनी रहेगी। इसे बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयास व परिश्रम करना होगा, तभी परिणाम आएंगे। आप सभी अधिकारियों को आम नागरिकों की शासन से अपेक्षा पूरी करने के वाहक के रूप में कार्य करना है।

कार्यक्रम को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा तथा आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर एम0एस0एम0ई0 मंत्री राकेश सचान, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’, नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डी0जी0पी0 विजय कुमार, राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्री सुधीर गर्ग, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती लीना जौहरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, सूचना निदेशक शिशिर सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं नवचयनित अधिकारी उपस्थित थे।

——–