छपरा दिल्ली स्पेशल बिहार के यात्रियों को देगी बड़ी राहत, जानें कैसे

# ## Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेङ्क्षटग को देखते हुए रेलवे प्रशासन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक छपरा से दिल्ली के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन लखनऊ के रास्ते रवाना होंगी। रेलवे बोर्ड ने बुधवार शाम छपरा स्पेशल ट्रेन संचालन के आदेश जारी कर दिए।

ट्रेन 05315 छपरा-दिल्ली पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक छपरा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 12:05 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 11:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं वापसी दिशा में 05316 दिल्ली-छपरा स्पेशल 27 अक्टूबर से एक नवंबर तक दिल्ली से प्रत्येक बुधवार को दोपहर दो बजे छूटकर रात 1:30 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन दोपहर दो बजे छपरा पहुंचेगी।

ट्रेन का ठहराव दिल्ली शाहदरा, ग़ा•िायाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, ओंला, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ , फ़ै•ााबाद , अकबरपुर, शाहगंज , जौनपुर , केराकत, दोभी, औरीहार, ग़ा•ाीपुर सिटी, युसुफपुर और बलिया स्टेशनों पर होगा।

आइआरसीटीसी कराएगा मालदीव का भ्रमण: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) शहरवासियों को अगले माह मालदीव की सैर कराएगा। यह विमान यात्रा 25 नवंबर को शुरू होकर वापस 28 नवंबर को समाप्त होगी। एक यात्री के होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 1.15 लाख रुपये और दो यात्रियों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 70 हजार 800 रुपये का पैकेज होगा।

वहीं तीन यात्रियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 64 हजार 800 रुपये का पैकेज होगा। इसकी बुङ्क्षकग आइआरसीटीसी की वेबसाइट 222.द्बह्म्ष्ह्लष्ह्लशह्वह्म्द्बह्यद्व.ष्शद्व पर की जा सकेगी। इसके अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930910/8287930911/8287930912 पर भी की जा सकेगी।

तेजस के फेरे बढ़े: लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के तीन फेरे आइआरसीटीसी ने बढ़ा दिए हैं। यह ट्रेन दीपावली को देखते हुए दो, तीन व नौ नवंबर को लखनऊ से नई दिल्ली के बीच अतिरक्त फेरे लगाएगी। हालांकि 12 नवंबर से तेजस अपने तय दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को ही चलेगी।

कई ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच: यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे कई ट्रेनों की पुरानी कनवेंशनल बोगियों को हटाकर ङ्क्षलक हॉफमैन बुश (एलएचबी) क्लास की बोगियों वाला रैक लगाएगा। ट्रेन02511/02512 गोरखपुर-कोचूवेली स्पेशल में गोरखपुर से 31 अक्टूबर से जबकि कोचूवेली से तीन नवंबर से, 02589/02590 गोरखपुर-सिकंदराबाद स्पेशल में एलएचबी रैक तीन नवंबर से गोरखपुर और चार नवंबर से सिकंदराबाद से लगेगा। ट्रेन 02591/02592 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल में गोरखपुर से छह नवंबर और यशवंतपुर से आठ नवंबर से लगेगा।