तापसी पन्नू के ‘घनी कूल छोरी’ को एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)गुजरात बैकग्राउंड की फिल्म में गरबा सॉन्ग का फॉर्मूला बॉलीवुड बार-बार अपना रहा है। गुजराती बैकग्राउंड वाली फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में ‘घनी कूल छोरी’ सॉन्ग आजकल चर्चा में है। इसके अलावा ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ‘ढोलीडा’ सॉन्ग भी जल्द आ रहा है। हालांकि हर बार ये फॉर्मूला हिट नहीं होता। ‘घनी कूल छोरी’ को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इंस्टाग्राम पर इसे लेकर बहुत रील भी बन रही है, लेकिन वह ग्राउंड में बज नहीं रहा। फिल्म ‘भुज दी प्राइड ऑफ इंडिया’ में तो 2 गरबा सॉन्ग थे, पर वह किसी को याद भी नहीं रहे।

संजय लीला भंसाली का फॉर्मूला हिट
गुजरात बैकग्राउंड की फिल्म में सुपरहिट गरबा सॉन्ग रखने के मामले में संजय लीला भंसाली सबसे कामयाब हैं। ‘हम दिल दे चुके सनम’ का ‘ढोली तारो’ और ‘रामलीला’ का ‘नगाड़ा संग ढोल बाजे’ आज भी सुपरहिट है। ‘राम लीला’ का ‘लहू मुंह लग गया’ लोग आज भी बजाते हैं।

आलिया के ‘ढोलीडा’ सॉन्ग का इंतजार
अब संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ढोलीडा सॉन्ग का इंतजार है। इस गरबा सॉन्ग के लिए आलिया भट्ट ने एक महीने तक गरबा की प्रैक्टिस की थी। बाद में 6 दिन की शूटिंग में यह सॉन्ग कम्प्लीट किया गया।

फिल्मी कम, मूल गुजराती सॉन्ग का एडॉप्शन ज्यादा
गुजरात के पास अपने लोक संगीत, सुगम और भक्ति संगीत से इतने सारे गरबा सॉन्ग हैं कि इसे बॉलीवुड के गरबा सॉन्ग की जरूरत ही नहीं होती। दूसरी तरफ बॉलीवुड आए दिन गुजरात के गरबा सॉन्ग्स को एडॉप्ट करता रहता है। जैसे भुज: दी प्राइड ऑफ इंडिया में ‘भाई..भाई…’ सॉन्ग वास्तव में एक गुजराती सॉन्ग का एडॉप्शन है। लवरात्रि का ‘चोगाड़ा तारा’ सॉन्ग आज की तारीख में भी बहुत बजता है। भाई-भाई ओरिजिनल गुजराती सॉन्ग बेहद पॉपुलर है, पर ‘भुज’ फिल्म में इसका एडॉप्शन नहीं चला। ऐसे ही ओरिजिनल गुजराती सॉन्ग ‘सनेडो’ पॉपुलैरिटी चार्ट में आज भी टॉप पर है, लेकिन 2019 में ‘मेड इन चाइना’ में इसका एडॉप्शन बिल्कुल नहीं चला।