वाराणसी के मौसम में हुआ बदलाव गलन ने पसारे पांव

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) पूर्वांचल में दोबारा मौसम बदलने के साथ ही गलन ने ऐसा पांव पसारा है कि सुबह और शाम के साथ ही रातें भी अब गलन भरी हो रही हैं। दिन में धूप होने के बावजूद भी बेअसर है। सुबह ठंडी गलन भरी हवाएं भी चल रही हैं लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही हवाओं का रुख थम जा रहा है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले पखवारे तक मौसम का यही रुख बना रहेगा। बुधवार की सुबह आसमान साफ रहा, कोहरा सिर्फ अंचलों में ही रहा जो दिन चढ़ने तक गुम हो गया। मौसम विभाग की ओर से भी आसमान साफ रहने की उम्‍मीद जाहिर की गई थी। दिन चढ़ने के साथ ठंड का असर गुम होता गया और गुनगुनी धूप लोगों को खूब राहत देती रही। जबकि सुबह गलन के साथ ही ठंडी हवाओं का भी रुख बना रहा। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्‍ताह मौसम का यही रुख बने रहने की उम्‍मीद जताई है, जबकि कोहरा भी इस दौरान बनेगा और गलन की वजह से रातें और भी सर्द होंगी। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से पांच डिग्री कम रहा, न्‍यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री कम रहा। आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 82 और न्‍यूनतम 76 फीसद दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल में आसमान साफ बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से 18 जनवरी से दोबारा मौसम का रुख बदलने की आशंका जाहिर की गई है।