विदेश में रची गई साजिश, छात्राओं को इंटरनेशनल कॉल पर वीडियो वायरल करने की धमकी

# ## National

(www.arya-tv.com) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। इस साजिश के पीछे विदेश में बैठे कुछ लोगों का हाथ बताया जा रहा है। इसका खुलासा तब हुआ, जब CU हॉस्टल की कुछ लड़कियों को कनाडा के नंबर से इंटरनेशन कॉल आईं।

सिर्फ कॉल ही नहीं आई, बल्कि कॉल करने वाले की तरफ से लड़कियों को धमकाया गया और कहा गया कि तुम्हारी भी वीडियो बनी हुई है, जिन्हें अब वायरल कर दिया जाएगा। इस कॉल के बाद हॉस्टल की लड़कियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

2 मिनट 8 सेकंड की कॉल

CU हॉस्टल की लड़कियों को इंटरनेशनल नंबर +1(204) 819-9002 नंबर से कॉल की गई। लगभग 2 मिनट 8 सेकंड की इस फोन कॉल में फोन करने वाला धमका रहा है। कह रहा है कि तुम्हारी भी वीडियो बनी हुई है, वायरल कर दी जाएगी।

फोन रिकार्डिंग के अंश

स्टूडेंट: हेलो…कौन?

कॉलर: तू बाप से बात कर।

स्टूडेंट: तूने फोन क्यों किया?

कॉलर: तेरी वीडियो भी है, दिमाग से पैदल

स्टूडेंट: मेरी कहां की वीडियो है बता, इतना दम नहीं है क्या?

कॉलर: प्लान बना है।

स्टूडेंट: काहे का प्लान।

कॉलर: कानों में क्या डाल रखा है, चढ़ गया सांप।

स्टूडेंट: कौन-सा प्लान, बोल कौन रहा है।

कॉलर: चल….और इसके बाद फोन कट गया।

मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के वीडियो लीक होने के बाद आरोपी छात्रा और 2 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। रातोंरात वॉर्डन बदल दिए गए और यूनिवर्सिटी हफ्तेभर के लिए बंद कर दी गई। शनिवार से जारी प्रदर्शन अभी थमा नहीं है। इस बीच भास्कर को एक ऑडियो मिला है। जिसमें इस मैराथन प्रदर्शन की वजह साफ हो रही है।

दरअसल, वीडियो लीक होने के बाद यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को इंटरनेशनल कॉल आई। वॉट्सऐप पर आई इस कॉल में कॉलर लड़की को धमका रहा है। कह रहा है कि तुम्हारा वीडियो भी हमारे पास है। इसे वायरल कर देंगे। भास्कर को स्टूडेंट्स ने बताया कि इस कॉल के बाद ही प्रदर्शन लगातार तेज होता गया।

  • केस की जांच के लिए SIT बनी। इसमें 3 मेंबर्स हैं और वे सभी महिलाए हैं।
  • रातोंरात हॉस्टल के सारे वार्डन बदल दिए गए हैं। 2 वार्डन को सस्पेंड भी किया गया है।
  • आरोपी छात्रा के 2 साथियों सन्नी मेहता और रंकज वर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे आज पूछताछ होगी। छात्रा को आज ही कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।
  • स्टूडेंट्स को 19 से 24 सितंबर तक पढ़ाई बंद होने का नोटिस भेज दिया गया है।