घाटों पर अघोषित कर्फ्यू; अनुष्ठान के लिए नवविवाहित जोड़ा पहुंचा तो जल पुलिस ने रोका, डॉक्टर समेत कोरोना के 4 नए मरीज मिले

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी. अनलॉक-1 में काशी के अधिकतर मठ-मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए हैं, लेकिन घाटों पर अभी जनजीवन सामान्य नहीं हो पा रहा है। घाटों पर अघोषित कर्फ़्यू जैसे हालात हैं। मंगलवार सुबह शीतला प्रसाद घाट पर नवविवाहित जोड़ा गंगा पूजन करते दिखे। जिन्हें जल पुलिस द्वारा वापस कर दिया गया। वहीं, पुरोहितों का कहना है कि, पर्यटक व दर्शनार्थियों के न आने से रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

अनलॉक-1 में अनुष्ठान की अनुमति नहीं
काशी में 84 घाट हैं। अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक लगभग घाटों की लंबी श्रृंखला में करीब 10 हजार से ज्यादा नाविक गंगा में नौकायन कर अपनी आजीविका चलाते हैं। वहीं, पुरोहित, कर्मकांडियों की भी आजीविका पर्यटकों पर ही निर्भर है। 22 मार्च से ही यहां नावों का संचालन व घाटों पर कर्मकांड बंद हैं।  मंगलवार को राजेंद्रप्रसाद घाट पर सन्नाटा पसरा दिखा तो बगल के शीतला घाट पर नवविवाहित जोड़ें गंगा पूजा करते दिखे। जिला प्रशासन की ओर से अनलॉक-1 में भी गंगा घाटों पर किसी भी तरह के अनुष्ठान की अनुमति नहीं दी गई है।