कानपुर में केंद्रीय भवन बनकर तैयार, कई विभागों का किया जाएगा संचालन

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के फजलगंज में 42 करोड़ की लागत के साथ केंद्रीस भवन बनकर तैयार है, जिसके उद्घाटन की तैयारी भी शुरू को चूकी है। दीपावली बाद इन विभागों के दफ्तर शिफ्ट होंगे। जो किराए के भवनों में चल रहे हैं। कुल 15 कार्यालय यहां खुलेंगे। इस भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने किया है।

शहर में विभिन्न विभागों के दफ्तर किराए के भवन में चल रहे हैं। दफ्तर अलग- अलग जगहों पर होने की वजह से लोगों को दिक्कतें भी आती हैं। खासकर कारोबारियों और उद्यमियों को कुछ ज्यादा ही परेशानी होती है। साथ ही विभागों को किराया भी ज्यादा देना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए ही केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने फजलगंज में 42 करोड़ रुपये की लागत से दो बेसमेंट सहित छह मंजिला भवन का निर्माण किया है।

इसके निर्माण का कार्य 2017 में शुरू हुआ था जो अब पूरा हो गया है। वैसे तो इसे 2019 में ही पूरा होना था, लेकिन विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में हुई देरी और बेसमेंट बनाने के लिए मिट्टी की खोदाई के लिए अनुमति मिलने में हुए विलंब से प्रोजेक्ट में देरी हुई। कोरोना लाकडाउन ने भी इस प्रोजेक्ट की रफ्तार पर ब्रेक लगाया। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने संबंधित विभागों को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने दफ्तर खोल सकते हैं।

इन विभागों के दफ्तर होंगे शिफ्ट : डाकघर, कुछ बैंकों की शाखाएं, वस्तु एवं सेवाकर आडिट कमिश्नरेट कार्यालय, वस्तु एवं सेवाकर मार्केटिंग व निरीक्षण कार्यालय, वस्तु एवं सेवाकर सूचना महानिदेशालय, केंद्रीय जल आयोग उप मंडल कार्यालय, अनुसूचित जाति, जनजाति हेतु राष्ट्रीय आजीविका सेवा केंद्र, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय आदि।