मेरठ में हुई भूकंप आपदा प्रबंधन की मॉकड्रिल:विकास भवन में बनाया गया सेंटर, हेल्थ, पुलिस, एनसीसी की टीमें लगीं

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में शुक्रवार सुबह सुबह विकास भवन सहित कलेक्ट्रेट व अन्य दफ्तरों में भूकंप से बचाव की मॉकड्रिल हो रही है। इसमें भूकंप आने पर कैसे बचाव करें, इसको रिहर्सल किया जा रहा है। बता दें कि आज यूपी के चार जिलों के अलावा अन्य राज्यों पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी एक साथ इस मॉकड्रिल को किया जाएगा।

मेरठ के एडीएमएफआर पंकज वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा 24 मार्च को इस भूकम्प आपदा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन हो रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मेरठ के सहयोग से यह प्रैक्टिस हो रही है।

यूपी के 4 जिलों में होगी मॉक

यह रिहर्सल उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में होगी। हर जिले में मॉक एक्सरसाइज इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम की अधिसूचना के अनुसार होगी। ये मॉक एक्सरसाइज मल्टी स्टोरी सरकारी बिल्डिंग में होगी। मेरठ के विकास भवन में होगी। मॉक एक्सरसाइज में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मोबाइल/लैंडलाइन फोन का उपयोग किए बिना इस पूरी मॉकड्रिल को किया जा रहा है।

इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ऑपरेट किया गया

इस मॉकड्रिल में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर जो मेरठ कलेक्ट्रेट में बना है उससे वायरलेस, सेटेलाइट फोन से ऑपरेट किया जाएगा। उसी से पूरे जिले और दूसरे जिलों एवं हेडक्वार्टर लखनऊ में संपर्क किया गया। लखनऊ में बने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर से कांटेक्ट भी किया गया। मॉक एक्सरसाइज के लिए पुलिस लाइन मे स्टेजिंग एरिया एवं कैंप, कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम में रेस्क्यू एण्ड रिलीफ कैम्प एवं मेडिकल एड पोस्ट बनाया गया है। घटना स्थल पर मैडिकल फस्ट एड कैम्प भी बनाया गया।

पुलिस और थानों ने किया सहयोग

इस मॉक एक्सरसाइज में सभी थाने भी सहयोग किया। अपने क्षेत्र मे मॉक एक्सरसाईज के समय शांति व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था बनाकर इसे पूरा कराया। भूकम्प आपदा मॉक एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य जिलों में चिकित्सा विभाग, अग्निशमन विभाग, होमगार्ड विभाग, मेरठ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग आदि तथा एन०जी०ओ०, एनसीसी व अन्यों की कार्यक्षमता का आंकलन करते हुए तदनुसार आवश्यक सुधार किया जाना है।