10वीं सोशल साइंस का सिलेबस कम नहीं करेगा सीबीएसई बोर्ड, ये है पूरी डिटेल

Education

(www.arya-tv.com) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं के सोशल साइंस के सिलेबस में कोई कमी नहीं करेगा। बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दी है कि इस परीक्षा के लिए थ्योरी का सिलेबस कम नहीं किया जाएगा। दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank) ने पिछले साल जुलाई में सीबीएसई स्कूल सिलेबस को कम करने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि, “देश और दुनिया में कोविड-19 संक्रमण की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए, सीबीएसई को पाठ्यक्रम को संशोधित करने और कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में कटौती करने की सलाह दी गई थी।

इसके बाद सीबीएसई ने 30 प्रतिशत तक सिलेबस में कटौती कर दी थी। लेकिन अब कुछ अपडेट में यह बात सामने आ रही थी कि सोशल साइंस के पेपर में सिलेबस को कम कर दिया गया है। इस पर ही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई कटौती नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट में सीबीएसई से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी कोई कदम नहीं उठाया गया है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं सोशल साइंस की परीक्षा 4 मई से 7 जून, 2021 तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademy.nic.in पर बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर भी अपलोड कर दिए हैं।

वहीं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत कन्नड़ / लेप्चा के पेपर के साथ 4 मई को होगी और अंत में 7 जून को कंप्यूटर एप्लीकेशन का पेपर होगा। इसके अलावा 4 मई को अंग्रेजी भाषा और साहित्य, 10 मई को हिंदी कोर्स ए और बी, 11 मई को उर्दू, बंगाली और अन्य क्षेत्रीय भाषाएं, 12 मई को पंजाबी और जर्मन भाषा की परीक्षा का आयोजन होगा। इसके अलावा कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर के पेपर के साथ 4 मई को होगी। वहीं आखिरी पेपर 1 जून को मैथमेटिक्स और अप्लाई मैथमेटिक्स का होगा