आवारा पशुओं से परेशान किसानों का धरना जारी:गांव भर से गोवंशों को पकड़ा

## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मोदीपुरम के दौराला में आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांव से आवारा पशुओं को एकत्रित किया। कार्यकर्ता आवारा पशुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर दौराला ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे। किसान यूनियन का बैनर लगाकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

जिले में आवारा पशु लगातार हिंसक होते जा रहे हैं। पिछले कुछ माह में आवारा पशुओं के कारण कितने लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। वहीं, आवारा पशु किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को गांवों से एकत्रित किया और दौराला ओवर ब्रिज के नीचे लेकर पहुंचे।

इस दौरान किसानों ने पशु यार्ड बनाकर धरना दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने धरना स्थल की वीडियोग्राफी कराई। आवारा पशुओं को लेकर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व किसानों के बीच जानकारी मिलने पर एसडीएम सरधना पंकज राठौर भी पहुंच गए।

एसडीएम के बात करने पर भी नहीं माने
एसडीएम ने किसान कार्यकर्ताओं से वार्ता की, लेकिन वार्ता विफल रही। कार्यकर्ताओं का कहना है कि रात में भी वह धरना स्थल पर डटे रहेंगे और सुबह के समय कमिश्नरी के लिए कूच करेंगे। एसडीएम पंकज राठौर का कहना है कि किसानों के द्वारा कोई ज्ञापन नहीं सौंपा गया है। फिलहाल किसान अधिकारियों से वार्ता करने पर डटे है किसानों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। देर रात्रि तक किसान धरना स्थल पर जमे थे! अधिकरियों द्वारा किसानों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन वह नहीं माने और शुक्रवार सुबह कमिश्नरी पर जाकर ज्ञापन देने की बात पर अड़े रहे।