अभिषेक तिवारी और कोमल बने आर्य शुभा के मिस्टर और मिस फ्रेशर

Lucknow
  • आर्यकुल कालेज की रायबरेली शाखा में 5वें आर्य शुभा का आयोजन हुआ
  • मिस्टर फ्रेशर अभिषेक तिवारी, मिस फ्रेशर कोमल सिंह, मिस एलिगेंट शालिनी मौर्या एवं मिस्टर एलिगेंट विवेक सिंह के साथ मिस्टर टैलेंट हितांशु वर्मा और मिस टैलेंट सुनिधि सिंह को चुना गया

लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप आफ कालेजज की रायबरेली शाखा में प्रथम वर्ष के छात्रों-छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी 5वें आर्य शुभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार प्रिंसिपल फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक रायबरेली, आशा देवी प्रिंसिपल राम दुलारी दतिया इंटर कालेज रायबरेली, सुधीर कुमार उप प्रधानाचार्य आई.टी.आई., राज कुमार मौर्या, चन्द्र शेखर सरोज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ आर्यकुल कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह, प्रिंसिपल रायबरेली प्रो.एम.के.अग्रवाल, प्रो.बी.के.सिंह और मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ प्रबंध निदेशक ने आर्यकुल में आये मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आर्यकुल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी नई पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल किसी भी डिग्री देना नहीं बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है। इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विनोद कुमार सिंह ने आर्यकुल कालेज में शिक्षा के साथ अनुशासन से हो रही पढ़ाई की प्रशंसा की।

छात्रों-छात्राओं ने की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति- इसके बाद कालेज के छात्रों-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। छात्रों-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद मिस्टर फ्रेशर अभिषेक तिवारी, मिस फ्रेशर कोमल सिंह, मिस एलिगेंट शालिनी मौर्या एवं मिस्टर एलिगेंट विवेक सिंह के साथ मिस्टर टैलेंट हितांशु वर्मा और मिस टैलेंट सुनिधि सिंह को चुना गया। जिसके बाद अतिथियों द्वारा इनको खिताब से नवाजा गया।

कार्यक्रम में आर्यकुल कालेज के प्रिंसिपल प्रो.एन.के.अग्रवाल, सहायक प्रो.अरूण कुमार, सहायक प्रो.समीक्षा, सहायक प्रो.अर्धना चौधरी, सहायक प्रो.अनुपम, सहायक प्रो.डी.पी.सिंह, सहायक प्रो.हरिताब, प्रो.बी.के.सिंह, सहायक प्रो.प्रदीप कुमार सहित अन्य शामिल रहे।