नगर पंचायत हरिहरपुर के पूर्व व वर्तमान चेयरमैन समेत आठ के खिलाफ मुकदमा, पीडित के घर में कूड़ा फेंकने का है आरोप

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) संतकबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हरिहरपुर के वार्ड नंबर तीन, सूर्य नगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा डाक से भेजी गई तहरीर पर नगर पंचायत के वर्तमान व पूर्व चेयरमैन समेत आठ पर मुकदमा दर्ज हुआ है। सभी पर पीड़ित के मकान के बरामदे में कूड़ा डालने के साथ ही धमकी देने का आरोप है।

हरिहरपुर के पीड़‍ित ने दी तहरीर

हरिहरपुर के सूर्य नगर निवासी अलाउद्दीन पुत्र अब्दुल मजीद ने महुली थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि बीते 18 फरवरी को दिन में लगभग दो बजे पुरानी रंजिश को लेकर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रविंद्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही, नगर पंचायत हरिहरपुर के वर्तमान चेयरमैन जितेंद्र कन्‍नौजिया व वार्ड नंबर तीन, सात और आठ के कर्मचारी नाम पता अज्ञात द्वारा उनके मकान के बरामदे में कूड़ा-करकट फेंक दिया गया। उलाहना देने पर यह लोग जान-माल की धमकी देने लगे। महुली पुलिस ने पूर्व व वर्तमान चेयरमैन के साथ ही छह नगर पंचायतकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

महुली थाना क्षेत्र के महुली कस्बा निवासी एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने राजस्वकर्मी समेत आठ के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। महुली कस्बा निवासी राधिका देवी पत्नी श्रीचंद्र ने तहरीर में लिखा है कि बस्ती जनपद के कुदरहा निवासी फातमा खातून आदि से उसने कुछ वर्ष पूर्व सात लाख रुपये में भूमि खरीदी थी। इसी दौरान विक्रेता ने धनघटा तहसील के राजस्वकर्मी से मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा शुदा भूमि को अपने नाम से खतौनी में दर्ज करा लिया। इस बारे में पूछने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तहरीर पर पुलिस ने फातमा खातून पत्नी स्व. इब्राहिम, अशफाक, सेराज, कुतबुद्दीन, शमशुद्दीन पुत्रगण स्व. इब्राहिम,सबीना, परवीन पुत्री स्व. इब्राहिम तथा धनघटा तहसील क्षेत्र में तैनात अज्ञात राजस्वकर्मी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है।