IIT के छात्रों ने बुजुर्गों की सेवा के लिए बनया एप

IIT के छात्रों ने बुजुर्गों की सेवा के लिए बनया एप

Education
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के छात्रों ने दो इंटरकनेक्टेड एंडॉइड स्मार्टफोन एप्लीकेशन को बनाया है। बनाई गई इस एप का नाम है CARE4U रक्खा गया है ये एप बी.टेक के सेकेंड ईयर बैच के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई है। इस एप का काम है, बुजुर्गो को इस एप से जोड़ना और उनका देखभाल करना।

कैसे काम करता है यह एप –
इस एप को सबसे पहले बुजुर्गों के मोबाइल में इंस्टॉल किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ देखभाल करने वाले के फोन में यही एप इंस्टॉल की जाती है। “बुजुर्गों के फोन पर इंस्टॉल किए गए एप में न्यूरल नेटवर्क-आधारित फॉल डिटेक्शन एल्गोरिदम यह पता लगा सकता है कि बुजुर्ग की तबियत कैसी है। अगर कोई परेशानी नजर आती है तो यह बुजुर्ग और देखभाल करने वाले व्यक्ति को खुद कॉल कर देता है। इस सुविधा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए टीम ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ जुड़ने के लिए इंटेलिजेंट चैटबोट विकसित किया है।=

बता दें, एप में अन्य लोगों के नंबर अलावा मेडिकल हिस्टरी, एलर्जी से जुड़े उपचार, एक एसओएस बटन, रीयल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग का रिकॉर्ड भी है। खास बात ये है कि ‘CARE4U’ एप में बुजुर्ग व्यक्ति और साथ ही देखभाल करने वाले दोनों को याद दिलाने के लिए मेडिसिन रिमाइंडर सुविधा शामिल है।