आखिरी तिथि पर फार्म जमा करने उमड़े परीक्षार्थी, सूरक्षा के लिए तैनात रहे सुरक्षाकर्मी

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) प्राइवेट और रेग्युलर मुख्य परीक्षा के फार्म जमा करने के लिए बृहस्पतिवार को बरेली कॉलेज में काउंटर पर भीड़ मौजूद रही। पिछले दिनों आवेदन पत्र जमा करने को लेकर हुए विवाद को देखते हुए अबकी बार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। जो पटल खाली थे, वहां भी नया काउंटर बनाकर परीक्षा फार्म जमा किए गए। छह अप्रैल तक कॉलेजों को जमा हुए फार्म सत्यापित कर विश्वविद्यालय को भेजना है।

पांच दिन तक कोविड संक्रमण की आशंका के चलते शासन ने अवकाश कर दिया था। होली पर कॉलेज ने 31 मार्च तक कॉलेज को बंद करने के आदेश दिए थे। परीक्षा फार्म जमा करने के लिए छात्रों को महज बृहस्पतिवार का दिन मिला।

रेग्युलर परीक्षा फार्म लगभग जमा हो चुके हैं लेकिन प्राइवेट फार्म जमा करने के लिए तमाम छात्र आखिरी तिथि का इंतजार कर रहे थे, वह परेशान हुए। अव्यवस्था न हो, इसलिए कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे। उधर, दो अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा। छात्रों को उम्मीद थी कि अचानक घोषित हुए अवकाश के बाद विश्वविद्यालय से परीक्षा फार्म को जमा करने के लिए तिथि बढ़ाई जाएगी लेकिन कोई आदेश जारी नहीं हुआ। ऐसे में प्राइवेट फार्म भरने वाले छात्र निराश हुए हैं।