कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो फेसबुक पर भड़के, जाने इसकी क्या हैं वजह

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इन दिनों फेसबुक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कनाडा का एक बड़ा हिस्सा इन दिनों जंगल में लगी आग से परेशान है और बड़ा नुकसान इस देश को पहुंचा है. लेकिन इससे जुड़ी जानकारी और खबरें फेसबुक पर उपलब्ध नहीं हैं, इसी को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री फेसबुक पर आगबबूला हैं और उन्होंने कहा है कि फेसबुक ने लोगों की जिंदगी के ऊपर अपने निजी प्रॉफिट को रखा है।

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने इसी साल ऐलान किया था कि वह कनाडा में अपने प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ कंटेंट उपलब्ध नहीं कराएगी, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एक कानून लाया गया है जिसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को न्यूज़ एजेंसियों के कंटेंट के लिए पैसा देना होगा. इसी के तहत अब जंगलों में लगी आग से जुड़ी खबरें भी फेसबुक पर उपलब्ध नहीं हैं।

कनाडा में जंगलों में फैली आग ने हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है, इतना ही नहीं येलो नाइफ जैसे शहरों में भी ये आग पहुंचने लगी हैं। यही कारण है कि कनाडा में लगी आग अब बेकाबू हो चली है और पूरा देश एक तरह से इमरजेंसी का सामना कर रहा है। इस घटना के बीच फेसबुक के रुख पर जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में भी फेसबुक ने अपनी कॉर्पोरेट प्रोफाइल को आगे रखा है, जबकि लोगों को जानकारी पहुंचाना अभी अहम है।

कनाडा की सरकार ने बार-बार फेसबुक से अपील की है कि वह ऐसे मुश्किल वक्त पर अपना बैन हटा ले।ताकि न्यूज ऑर्गनाइजेशन द्वारा जो खबरें छापी जा रही हैं, वह इस प्लेटफॉर्म पर आ सकें। हालांकि, अभी फेसबुक अपने फैसले पर कायम है और इस नीति में बदलाव ना करने पर अड़ा है। सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि गूगल ने भी कनाडा सरकार के इस कानून का विरोध किया था और इसका कुछ असर इस वक्त दिखाई भी पड़ रहा है।

आग पर काबू पाने के लिए कनाडा की सरकार ने शहरों को खाली करने का आदेश दिया है, इतना ही नहीं मदद के लिए सेना को जमीन पर उतार दिया गया है। कनाडा का ब्रिटिश कोलंबिया इलाका इस जंगली आग से सबसे ज्यादा प्रभावित है।