हमें धरने से हटाने के लिए घरवालों को भेजी जा रही धमकी:सम्राट

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  छात्र संघ चुनाव बहाली और फीस वृद्धि को लेकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे छात्र नेता अजय यादव सम्राट के घर वालों को बुलडोजर का डर सता रहा है। छात्र नेता सम्राट का कहना है “ हमारे घर पर शासन-प्रशासन की ओर से PDA (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) और पुलिस की टीम भेजकर वीडियोग्राफी बनाई जा रही है।”

“हमारे बुजुर्ग पिता को धमकी दी जा रही है कि अपने बेटे को यूनिवर्सिटी से घर बुला लो वरना घर पर बुलडोजर चल जाएगा। हमारा पूरा परिवार इसे सहमा हुआ। हम छात्र हित की आवाज उठा रहे हैं जो कार्रवाई करनी है वह हमारे ऊपर की जाय, हमारे परिवार को इसमें शामिल न किया जाए।” छात्र नेता पिछले 790 दिनों से धरने पर बैठे हैं। उनके नेतृत्व में अब 15 दिनों से फीस वृद्धि के विरोध में छात्र आंदोलित हैं।

छात्र नेता ने वीडियो बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा

छात्र नेता ने अपना एक वीडियो बनाया है जिसमें जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा है कि “मैं छात्र हित के मुद्दों को लेकर धरना दे रहा हूं, इसलिए जो भी करना है मेरे ऊपर किया जाए। मैं विश्वविद्यालय का छात्र हूं यदि आप चाहें तो मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज करा दीजिए, मुझे गलत तरीके से जेल भेज दीजिए, मेरी मार्कशीट और डिग्री रोक लीजिए लेकिन मेरे घर को अकारण न परेशान करें। छात्र नेता का यह वीडियो छात्रों के बीच में खूब तेजी से फैल रहा है।

ये वीडियो मंगलवार को यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन के दौरान की है। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन में आधा दर्जन छात्रों ने मिट्टी का तेल पी लिया था। उन सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज हो रहा है। वहीं, हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या भी कर ली।

“पिता ने पूरी कमाई घर बनवाने में लगाई”
अजय सम्राट ने वीडियो में उच्चाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि… मेरे पिता ने अपने जिंदगी की पूरी कमाई घर बनवाने में लगा दिया है। हमारे आंदोलन करने में हमारे पिता की कोई भूमिका नहीं है। हम छात्रहित की आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी यह जारी रहेगा। बुलडोजर का भय दिखा मुझे छात्रहित की आवाज उठाने से रोकने का यह गलत कदम होगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन से मिल रही डिग्री रोकने की धमकी
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से धमकी दी जा रही है कि अनशन खत्म करा दो वरना सारी डिग्री रद्द कर दी जाएगी। छात्र नेता ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस की तरफ से अलग धमकी मिल रही है कि विश्वविद्यालय कैंपस से हट जाओ वरना गैंगस्टर लगाकर जेल भेज दूंगा। सम्राट ने कहा कि… छात्रहित की आवाज उठाने पर करीब 50 फर्जी मुकदमे मेरे ऊपर लाद दिए गए हैं और 30 से ज्यादा बार मुझे जेल भी भेजा जा चुका है।