BBAU में कैडेट्स को चिकित्सा के साथ अन्य जानकारी दी गयी: राजश्री

Lucknow
  • बीबीएयू में कैडेट्स को चिकित्सा के साथ अन्य जारी दी गयी: राजश्री

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कैप्ट(डॉ.) राजश्री ने बताया कि बीबीएयू में 67 बटालियन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के पांचवे दिन की शुरुआत, बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल गौतम गुहा द्वारा स्वागत भाषण द्वारा हुई। 67 यू पी बटालियन लखनऊ के ले0 कर्नल सोमनाथ वशिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी के तौर पर कैंप में 350 एन सी सी कैडेट्स और अधिकारियों को पूरे दिन की होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। ऑनरेरी कैप्ट एम ए खान ने बताया की अब तक इस पूरे कैंप के दौरान कैडेट्स को युद्ध कौशल प्रशिक्षण, फायरिंग, ड्रिल आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
सूबेदार मेजर रोहताश्व कुमार ने सेना में भर्ती प्राप्त करने के लिए एन सी सी के क्या क्या लाभ होते है इस विषय पर कैडेट्स को प्रोत्साहित किया । BBAU कैप्ट(डॉ.) राजश्री ने एन सी सी में कैडेट्स को दी जाने वाली रैंक्स और बाल और महिला दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी दी।

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट संस्थान के प्रो. (डॉ.) विकास अग्रवाल ने विभिन्न परिस्थितियों में कैडेट्स मरीज को किस प्रकार की प्राथमिक चिकित्सा दे और चिकित्सा क्षेत्र में “ए बी सी” एयरवेज, ब्रेथिंग और सर्कुलेशन के बारे में प्रयोग करके विस्तार से बताया।

कैंप में विश्वविद्यालय के एन सी सी अधिकारी कैप्ट (डॉ.) रजिया परवीन, कैप्ट राजेश कुमार त्रिपाठी, ले0 (डॉ.) मनोज कुमार डडवाल, ले नवनीत यादव और अन्य आदि ने उपस्थित रह कर कैडेट्स के प्रशिक्षण में पूरा पूरा योगदान दिया।