गोरखपुर:ग्राहक बनकर वन विभाग की टीम ने तस्कारों को फंसाया; दुकान से बरामद किए दुर्लभ कछुए

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ग्राहक बनकर पहुंची वन विभाग की टीम के सदस्‍यों ने दो दिन पहले दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचने के बाद दुर्लभ कछुओं के बारे में जानकारी की थी। जब दुकानदार ने उन्‍हें आश्‍वस्‍त कर दिया कि वे कछुए उन्‍हें उपलब्‍ध करा देंगे। इसके बाद बुधवार को एक बार फिर ग्राहक बनकर पहुंची टीम के सदस्‍यों ने अलग-अलग जगहों से दो दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया।

गोरखपुर के डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया कि दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की प्रजाति को अवैध रूप से बिक्री करने की सूचना मिली। टीम के सदस्‍य ग्राहक बनकर पहले वहां पर रेकी किए. गोरखपुर के विजय चौक पर स्थित केरावर फिश एक्‍वेरियम और स्‍टार फिश नाम की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे।

दुकानदार मोहम्‍मद सलीम और धीरेन्‍द्र तिवारी ने दुर्लभ कछुए उपलब्‍ध कराए। वेटिंग टीम ने वहां पर पहुंचकर 25 से 30 कछुए बरामद किए। उन्‍होंने बताया कि टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्‍होंने बताया कि एक प्रजाति इंडियन टेंट कैटल शेड्यूल वन के कछुए हैं। जो वाइल्‍ड लाइफ प्रोटेक्‍शन एक्‍ट 1972 के अंतर्गत इन्‍हें बेचना अपराध की श्रेणी में आता है।

संगठित गिरोह पर कसेगी नकेल

डीएफओ ने बताया कि उन्‍होंने बताया कि बड़े पैमाने पर इस तरह का एक संगठित गिरोह की तरह से बाहर से शहर के अंदर इन कछुओं को मंगाया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि जो कछुआ बरामद किया गया है। उन्‍हें अवैध रूप से तस्‍करी पर तीन से सात साल तक सजा का प्राविधान है। उन्‍होंने बताया कि इन दोनों दुकानदारों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि इस तरह के अवैध धंधे करने वालों पर उनकी नजर रहेगी और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।