गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल घर बैठे मात्र 30 रुपये में खरीदें, डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) जी हां, भारतीय डाक विभाग अब चिट्ठी, मनीआर्डर, सेविंग अकाउंट, आरडी और एनएससी के साथ और भी क्षेत्र में अग्रसर है। घर बैठे गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल भी आपके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। डिब्‍बे में पैक करके गंगाजल डाकिए डिमांड पर पहुंचा रहे हैं। आस्था की त्रिवेणी प्रयागराज के लोगों को भी गंगोत्री का जल खूब भा रहा है। प्रयागवासी इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। डाक विभाग से बिकने वाले गंगोत्री के गंगा जल को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं।

डाक विभाग के आंकड़े बताते हैं प्रयागराज में कितनी है डिमांड

डाक विभाग के आकड़ों के अनुसार पिछले 11 दिनों में प्रयाग के लोगों ने 50 से अधिक गंगोत्री के जल के डिब्बों की खरीदारी की है। जनवरी, फरवरी और मार्च में गंगोत्री के जल की 450 लोगों ने खरीदारी की थी। पिछले साल 2021 में 1730 लोगों ने गंगोत्री का जल खरीदा था। यहां लगभग डेढ़ साल से गंगोत्री के जल की बिक्री हो रही है।

प्रधान डाकघर के पोस्‍टमाटर बोले- कैंप लगाकर भी बिक्री की जा रही है

प्रधान डाकघर के पोस्‍टमास्‍टर राजेश कुमार श्रीवास्‍तव कहते हैं कि ‘गंगाजल आपके द्वार’ योजना के तहत डाक विभाग गंगोत्री का शुद्ध गंगा जल बुकिंग लोगों द्वारा खूब कराया जा रहा है। वहीं डाकघर से आकर खरीदने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। विभाग की ओर से समय-समय पर इसको कैंप लगाकर भी बेचा जाता है।