भुवनेश्वर ने साझा किया अपना अनुभव, अंतिम ओवरों में दबाव से कैसे बनाते हैं

Game

इंडियन टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शुक्रवार को टी 20 के दौरान अपने एक अनुभव को साझा किया। भुवनेश्वर ने कहा कि आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलना उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट रहा, क्योंकि इसी दौरान उन्होंने अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के दबाव से निपटना सीखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह रिजल्ट के बारे में नहीं सोचते हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि उनमें हमेशा से यॉर्कर गेंद फेंकने की काबिलियत थी, लेकिन 2014 में सनराइजर्स टीम से जुड़ने के बाद उन्होंने अहम पलों में इसे फेंकने का हुनर सीखा। ये एक बेहतरीन अनुभव रहा।

भुवनेश्वर ने क्रिकेटबाजी शो में कहा, ‘मैं यॉर्कर डाल सकता था, लेकिन फिर मैं इसे भूल गया। सनराइजर्स हैदराबाद में वे मुझसे पारी के शुरू में और अंत में गेंदबाजी कराना चाहते थे। 2014 में मैंने 14 मैच खेले, मैंने इस दौरान दबाव से निपटना सीखा और यह टर्निंग प्वॉइंट रहा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने नई चीजें सीखीं, खासकर अंतिम ओवरों में दबाव से निपटना सीखा। वनडे में 132 और टेस्ट में 63 विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर ने कहा कि जब वो खुद को मैचों में नतीजों के बारे में सोचने से दूर रखते हैं तो वो हमेशा सफल रहते हैं जैसे कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी।