SBI बैंक में 55 हजार की टप्पेबाजी, रुपए जमा करने गया था युवक

Lucknow

बंथरा,लखनऊ। शुक्रवार दोपहर कस्बे के ही एक बैंक में पैसा जमा करने आए एक युवक से दो टप्पेबाजों ने मिलकर ₹55000 उड़ा लिए। रुपए पारकर दोनों टप्पेबाज मौके से रफूचक्कर हो गए। इधर युवक को जानकारी होते ही उसने तुरंत इसकी शिकायत स्थानीय बंथरा थाने में की है। जिस पर पुलिस अपनी छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर विकास यादव निवासी थाना सोहरामऊ बंथरा कस्बे में ही यसी फैशन हाउस में काम करता है। शुक्रवार दोपहर को कस्बे में ही स्थित एसबीआई बैंक में ₹55000 जमा कराने गया था तभी वह पास में खड़े दो युवकों से जमा पर्ची भरने के तरीके के बारे में पूछने लगा। जिस पर दोनों युवक उसे सड़क के दूसरे किनारे बुला ले गए और वहीं पर उसे कागज में लपेटी हुई दूसरी नोटों की गड्डी थमा दी और उस युवक के पैसे ले लिए और तत्काल ही मौके से रफू चक्कर भी हो गए।

इधर युवक ने जब नोटों की गड्डी खोलकर देखी तो उसमें सिर्फ कागज ही भरे थे इस पर युवक हैरान रह गया और तुरंत ही बैंक में शिकायत करने के साथ स्थानीय थाने पर सूचना दी। इंस्पेक्टर बंथरा रमेश सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही बैंक के सीसीटीवी फुटेज सहित पुलिस टप्पे बाजों का पता लगा रही है।