हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे बसपा से बर्खास्त;समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा

# ## UP

(www.arya-tv.com)बसपा ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा कदम उठाया है। सपा में जाने की अटकलों के बीच गोरखुपर के चिल्लुपार विधानसभा से विधायक बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उनके बड़े भाई एवं संतकबीर नगर से पूर्व सांसद कुशल तिवारी और पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय भी बसपा से निकाले गए हैं।

इन नेताओं पर अनुशासनहीनता करने और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से सही व्यवहार न रखने की वजह से पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया है। हालांकि इन नेताओं की समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा है।

समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं

खबर है कि पूर्वांचल के बाहुबली और बड़े ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे और बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। जानकारी है कि विनय शंकर तिवारी की शनिवार को एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी हो चुकी है। विनय शंकर तिवारी के साथ ही हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे कुशाल तिवारी और भांजे गणेश शंकर पांडेय भी सपा में शामिल हो सकते है। विनय शंकर तिवारी के साथ-साथ कुछ और ब्राह्मण नेता भी एसपी का दामन थाम सकते हैं।

ब्राह्मण को कोर वोटर माना जाता है
असल में राज्य में ब्राह्मणों को लुभाने के लिए सभी राजनैतिक दल कई तरह सम्मेलन कर रहे हैं। बीएसपी से लेकर समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों को अपनी तरफ लाने के लिए ब्राह्मण नेताओं को फ्रंट में लेकर आई है। वहीं, ब्राह्मण को BJP का कोर वोटर माना जाता है, लिहाजा विनय शंकर तिवारी के एसपी में जाने से पूर्वांचल के ब्राह्मण वोट बैंक पर पार्टी सेंध लगाएगी और इसका नुकसान बीजेपी को हो सकता है। कहा जाता है कि हरिशंकर तिवारी का पूर्वांचल के 12 से 15 सीटों पर ब्राह्मण समाज पर असर है।

 हरिशंकर तिवारी भी चर्चाओं में
विनय शंकर तिवारी के सपा में शामिल होने की अटकलों के बीच एक बार फिर हरिशंकर तिवारी भी चर्चाओं में है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले पंडित हरिशंकर तिवारी फिलहाल सियासत से दूर है, लेकिन एक समय अपराध की दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम था। कहा जाता है कि पूर्वांचल में गैंगवार की शुरुआत उन्हीं की वजह से हुई। उस समय पूर्वांचल में पंडित हरिशंकर तिवारी का सिक्का चलता था।