mayawati

मायावती के भाई पर चला आयकर विभाग का हंटर, 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट जब्त

# UP

नई दिल्ली। बेनामी स​म्पत्ति को लेकर मोदी सरकार लगातार कदम उठा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी जारी है। लगातार कार्रवाई हो रही है, जिसमें कई नामचीन लोगोें पर शिकंजा कसा गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को आयकर विभाग ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने दिल्ली से सटे नोएडा में उनके 400 करोड़ रुपये के एक बेनामी प्लॉट को जब्त किया है।

आयकर विभाग आनंद कुमार की संपत्ति की जांच कर रहा था। इसी दौरान उसे इस संपत्ति की भनक लगी। विभाग को पता चला कि आनंद कुमार के पास नोएडा में 28328 स्क्वायर मीटर का एक बेनामी प्लॉट है। सात एकड़ में फैले इस प्लॉट की कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है।

आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के इस बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था। इसके बाद आज यानी 18 जुलाई को आयकर विभाग ने प्लॉट को जब्त कर लिया है।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक अभी आनंद कुमार की कुछ और बेनामी संपत्तियों जब्त किया जा सकता है। आयकर विभाग के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इसकी जांच कर रही है।