रिकॉर्ड का टूट रहा रिकॉर्ड, संक्रमितो के आकड़ों में फिर से तेजी

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) वाराणसी में एक बार फिर रिकाॅर्ड टूट गया है। सोमवार की दोपहर तक 90 और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। बीएचयू लैब से 500 रिपोर्ट के परिणाम प्राप्‍त हुए जिनमें ये नए केस सामने आए हैं। वहीं पाडेयपुर निवासी 62 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी कर्मी की मौत हो गई।

इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1361 हो गया है, जबकि 537 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 791 है, जबकि 33 की अब तक मृत्यु हो चुकी है। एक दिन पूर्व यानी रविवार को बीएचयू लैब से 1269 रिपोर्ट के परिणाम प्राप्‍त हुए जिनमें 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में 15 से अधिक कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें कई वार्ड के बाहर घूमते भी नजर आए जिन्हेंं देख वार्ड में भर्ती अन्य मरीज व उनके तीमारदार भयभीत हो गए। मंडलीय अस्पताल में कभी कोरोना पॉजिटिव तो कभी संदिग्ध मरीजों के बाहर टहलने से भय का माहौल है।

संदिग्ध मरीज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं। ओपीडी बंद होने के बाद सामान्य मरीज इमरजेंसी ही पहुंच रहे हैं। यहां संदिग्ध मरीजों को आराम से बाहर टहलते देख अन्य खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी कांट्रैक्ट ट्रेसिंग संकलित कर रही है। वहीं स्थानीय बडागांव कस्बा निवासी मृत व्यक्ति आजमगढ़ में रहकर नौकरी करता था। चार दिन पूर्व वह घर वापस आया था। शुक्रवार को बीएचयू स्थित चिकित्सालय में कोरोना जांच करवाने गया था।

अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। इस वावत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. शेर मुहम्मद ने बताया कि मृतक संदिग्ध मरीज की कोरोना जांच की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। ऐसी स्थिति में परिजन शव का दाह संस्कार करने के बाद घर में ही आइसोलेट रहेंगे। रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकीय टीम अपनी कार्रवाई करेगी।