यूजी और पीजी के दाखिले में ब्रेक, अप्रैल और मई में परीक्षाओं की करें तैयारी

Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) शासन की हरी झंडी मिलने के बाद विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में अब तक पठन-पाठन पटरी पर नहीं आया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, यूपी कालेज, हरिश्चंद्र पीजी कालेज सहित अन्य महाविद्यालयों में अब तक स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला पूर्ण नहीं हो सका है।

दाखिले के लिए काउंसिलिंग का क्रम जारी है। ऐसे में विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में यूपी-पीजी के पठन-पाठन में दाखिले का ब्रेक लगा हुआ है।काशी विद्यापीठ के 62 पाठ्यक्रमों में से अब तक 52 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी कर चुका है।

वह भी आधे-अधूरे ही मेरिट सूची जारी की जा सकी है। आरक्षित वर्ग की निगाहें अब भी प्रवेश सूची पर टिकी हुई है। इसके बीए सहित दस पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची अब भी लंबित है।

दाखिले में हो रही देरी का प्रभाव परीक्षाओं पर पड़ना तय माना जा रहा है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च से पहले करना विश्वविद्यालय के लिए संभव नहीं है। इसी प्रकार वार्षिक परीक्षाएं भी इस बार अप्रैल-मई में जा सकती है।

इसी प्रकार संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री-आचार्य  व संस्कृत प्रमाणपत्रीय के अभ्यर्थियोें ने विवरण अपलोड एक मौका और दे दिया है। ऐसे अभ्यर्थी 10 से 12 दिसंबर तक प्रमाणपत्र अपलोड कर सकते हैं।

वहीं शास्त्री-आचार्य व संस्कृत प्रमाणपत्रीय की मेरिट सूची 14 दिसंबर को जारी की जाएगी। वहीं दाखिले के लिए काउंसिलिंग 15 से 17 दिसंबर तक होगी। चयनित अभ्यर्थी 17 दिसंबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय में 17 दिसंबर से पहले दाखिला पूर्ण होने की संभावना नहीं है।