जिले में तीन अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, आज एक दिन में तीन अलग अलग अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। पहला हादसा भागू वाला के पास हुआ जहां दो भाई गुलफाम और सरफराज दोनों अपने होटल से घर जा रहे थे कि रास्ते में भागूवाले के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी जिसमे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

वैगनआर ने बाइक को मारी टक्कर
वहीं दूसरा हादसा स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर के पास वैगनआर गाड़ी और बाइक की टक्कर हो गई बाइक पर सवार तीन लोग गोलू , गुंजन , सोनल तीनों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि तीनों एक शादी समारोह से अपने गांव लौट रहे थे तीनों की मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

तीसरा मामला धामपुर थाना क्षेत्र का है जहां डॉक्टर ब्रह्मपाल सिंह गांव पीपल साना से स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नगीना रोड पर पहुंचे तो पीछे से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे ब्रह्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।