संसद में सेंध: बेरोजगारी जिम्मेदार.. सरकार को घेरने के लिए राहुल ने ढूंढा नया हथियार

# ## National

(www.arya-tv.com) संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर संसद से सड़क तक सरकार को लगातार घेर रही कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदली है। कांग्रेस ने अब इस मामले को सीधे-सीधे बेरोजगारी से जोड़ अपने हमले को नया मोड़ दिया है।

शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले को बेरोजगारी और महंगाई से जोड़ा। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा की सुरक्षा में सेंध हुई है, लेकिन ऐसा क्यों हुआ क्योंकि इसके पीछे बेरोजगारी की मजबूरी है।

मोदी सरकार की पॉलिसी के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इस घटना की असली वजह बेरोजगारी और महंगाई है।

विपक्ष कर रहा खूब हंगामा

विपक्ष ने सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर दोनों सदनों में हंगामा किया। जासके कारण कामकाज नहीं हो सका। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जब तक शाह इस मुद्दे पर दोनों सदनों में बयान नहीं देते तब तक सदन की कार्यवाही मुश्किल है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सुरक्षा में चूक की उच्चस्तरीय जांच जारी है। यह कहना कि हम सदन नहीं चलने देंगे…उन्हें (विपक्ष को) जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए। बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष पर राजनीतिकरण करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

मास्टरमाइंड भी पुलिस की रिमांड में

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में पुलिस इस पूरे मामले के कथित मास्टरमाइंड ललित झा को भी पकड़ लिया है। पटियाला कोर्ट के आदेश के बाद ललित 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में रहेगा।

अब पुलिस सभी आरोपियों से पता लगाएगी कि उनका किसी दुश्मन देश या आतंकी संगठन से तो संबंध नहीं थे।

संसद के बाहर भी सब धुआं- धुआं

संसद पर हमले की बरसी के दिन ललित झा के साथियों नीलम और अमोल ने संसद के बाहर स्मोक कैन से धुआं फैलाया और नारेबाजी की। बाद में उसके दो साथी सागर और मनोरंजन लोकसभा की विजिटर्स गैलरी से कूदकर सांसदों तक पहुंचे और वहां भी जूतों से स्मोक कैन निकालकर धुआं फैलाया था।