(www.arya-tv.com)बच्चों को ब्रेन और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने वाली संस्था ब्रेनओब्रेन ने लखनऊ में मिलेनियम स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता में पूरे लखनऊ की विभिन्न ब्रेनओब्रेन की शाखााओं से छात्र—छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें कृष्णानगर ब्रांच ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही सेक्टर एफ की ब्रांच ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिसकी कोआर्डिनेटर समीक्षा अग्रवाल ने बताया कि उनकी ब्रांच से अनन्या सिंह, आरव शुक्ला, क्रिश तिवारी, मुहम्मद फैजल, प्रतिम, द्विवांशी, शांतनु, आरव वर्मा, रूचिर त्रिपाठी, आशिता, अभिमन्यु, अरिहन्त, वीवांश, वेदान्त अग्रवाल, आवर गुप्ता, शिवम श्रीवास्तव, अधर्व सिंह भदौरिया ने चैम्पियन ट्राफी प्राप्त की।
