BPSC के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया की परीक्षाएं बाढ़ या चुनाव की वजह से बाधित नही हो सकती हैं!

Education National

(www.arya-tv.com) बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं बाढ़ या चुनाव की वजह से बाधित हो सकती हैं क्या?
भास्कर ने इस सवाल के साथ BPSC के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार से गुरुवार को बातचीत की। उन्होंने बताया कि जहां से जिला प्रशासन यह सूचना दे रहे हैं कि वहां बाढ़ से दिक्कत है उन सेंटर को बदला जा रहा है। 29 अगस्त को होने वाली ऑडिटर की परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर के दो सेंटर को बदला गया है और इसकी जानकारी भी सार्वजनिक कर दी गई है। बाढ़ का पानी अब घट रहा है और मुजफ्फरपुर को छोड़ किसी अन्य जिले के जिलाधिकारी ने सेंटर बदलने की मांग नहीं की है। इसका मतलब है कि ऐसी विपरीत स्थिति नहीं है कि परीक्षार्थियों को बहुत ज्यादा दिक्कत सेंटर तक पहुंचने में होगी।

पंचायत चुनाव का असर नहीं होगा
बिहार में पंचायत चुनाव 24 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। आयोग की कई परीक्षाएं सितंबर माह में हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक कहते हैं कि जो भी तिथियां आयोग द्वारा दी गई हैं, उस पर पूरी कोशिश होगी की परीक्षाएं लें। क्योंकि, कोविड की वजह से पहले ही कई परीक्षाओं में देर हो चुकी है। सहायक अभियंता सिविल की परीक्षा की तिथि दो बार बढ़ाई जा चुकी है। इसलिए जिला प्रशासन से परीक्षा केन्द्र मिल जाएंगे तो परीक्षाएं जरूर होंगी।

सरकार के निर्देश या हाईकोर्ट के फैसले से ही बदल सकती हैं तिथियां
BPSC ने आयोग में LDC पद के लिए आवेदन मांगे थे। अभ्यर्थियों ने आवेदन भी कर दिया है। इसकी परीक्षा के लिए अब तक तिथि की घोषणा नहीं की गई है। अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि इसमें दो परीक्षाएं ली जाएंगी। दोनों में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। कंप्यूटर टेस्ट भी लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोशिश होगी कि नवंबर में यह परीक्षा ले ली जाए। बताया कि 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथि 12-12- 2021 दी गई है। यह परीक्षा भी समय से लेने की पूरी कोशिश की जाएगी। जब सरकार का निर्देश या हाईकोर्ट का फैसला आए तो तिथि में परिवर्तन संभव है।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं की तिथियां

  • ऑडिटर की परीक्षा (बिहार पंचायत के लिए) – 29 अगस्त 2021
  • मोटरयान निरीक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- 17-09-2021 और 18-092021
  • सहायक प्राध्यापक, असैनिक अभियंत्रण- 21-09-2021
  • सहायक प्राध्यापक, कम्प्यूटर साइंड अंड इंजीनियरिंग -21-09-2021
  • सहायक प्राध्यापक, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स अभियंत्रण- 21-09-2021
  • सहायक अभियंता (विद्युत) परीक्षा ( भवन निर्माण विभाग के लिए) -26-09-2021और 27-09-2021
  • सहायक अभियंता (असैनिक) परीक्षा (लघु जल संसाधन विभाग के लिए ) – 26-09-2021और 27-09-2021
  • सहायक-अभियंता (यांत्रिक) परीक्षा (लघु जल संसाधन विभाग)-26-09-2021और 27-09-2021
  • बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा- 31-10-2021