बोरिंग हुई पर पानी नहीं आया, जांच होनी चाहिए

Lucknow

नगर निगम जोन 8 जलकल विभाग के जूनियर अभियंता सचिन यादव लगातार महापौर एवं नगर आयुक्त के आदेशों की खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं विद्यावती 3 की बोरिंग कराई गई मशीन भी चली गई लेकिन आज तक सचिन यादव के द्वारा कंप्रेशन से बोरिंग को साफ नहीं किया गया जबकि दीपावली से पहले बोरिंग हो चुकी थी इतनादेरी क्यों की जा रही है यह जांच का विषय बनता है क्योंकि अभी तक इसमें कमीशन नहीं सेट हो पा रहा है इसलिए बोरिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा मैं इस खबर के माध्यम से नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि प्रकरण को संज्ञान में लें जल्द से जल्द ट्यूबवेल चालू कराएं।