शशि थरूर की तारीफ पर आया भाजपा का बयान, रविशंकर प्रसाद बोले- कांग्रेस के दूसरे नेताओं को भी दिखेगी अच्छाई

National

(www.arya-tv.com) भारत में हुए G-20 शिखर सम्मलेन का समापन हो चुका है। भारत द्वारा किए गए विभिन्न देशों की मेजबानी को लेकर सभी ओर चर्चा है। देश से लेकर विदेश तक सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। विपक्ष में भी इस शिखर सम्मेलन को लेकर अपने-अपने मत हैं। इस सम्मेलन को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तारीफ की है। उन्होंने केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भारत की कूटनीतिक जीत है।

इस बयान के बाद भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “”यह अच्छी बात है। वह (शशि थरूर) पूर्व राजनयिक रहे हैं। जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने सम्मानजनक स्थिति हासिल की है, जिस तरह से (जी20 पर) सहमति बनी है और जिस तरह से अफ्रीकी संघ को G20 में सीट मिली है। यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक जीत है…।”

रवि शंकर प्रसाद ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री ने एक ऐतिहासिक काम किया है। अगर शशि थरूर को इसमें कुछ अच्छा दिख रहा है तो यह अच्छी बात है। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के बाकी नेता जिनमें विदेश यात्रा पर गए नेता भी शामिल हैं, इसमें कुछ अच्छा देखेंगे।”

शशि थरूर ने अपने एक इंटरव्यू में G-20 की तारीफ करते हुए कहा कि देश में वह हुआ जिसकी उम्मीद नहीं थी। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि नई दिल्ली घोषणा पत्र देश के लिए एक उपलब्धि है, क्योंकि सम्मेलन से पहले किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी।