brijesh patak

कल तक जो AK-47 लेकर दंगे कराते थे, आज व्हीलचेयर पर मुंह लटकाए बैठे हैं-ब्रजेश पाठक

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर में गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा सरकार पर निशाना साधा। ब्रजेश पाठक ने मुख्तार अंसारी पर इशारा करते हुए कहा, ”कल तक जो माफिया यूपी में AK-47 लेकर दंगे कराते थे, आज व्हीलचेयर पर मुंह लटकाए बैठे हैं। गैंगस्टर कर कह रहे हैं कि बाबा की सरकार में चुप बैठे रहो।”

डिप्टी सीएम ने मर्चेंट चैंबर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहा, ”मेरा कानपुर से पुराना नाता है। यहां मेरी बुआ और बहन के साथ ही अब बेटी भी यहीं है। सपा सरकार में एक बंदूक का लाइसेंस लेकर 10-10 बंदूकें लेकर घूमते थे। आज माफिया खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। हाईस्कूल पास होने के बाद मां-बाप की बेटियों की चिंता होती थी। लेकिन अब बाबा ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड की वजह से 25 हजार लफंगे जेल में हैं। वो अभी तक छूटे नहीं हैं।”

दरअसल, निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। कानपुर में पहली बार किसी कोचिंग सेंटर में युवा मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रदेश की सबसे बड़ी कोचिंग मंडी कहे जाने वाले काकादेव में एक्सिस कोचिंग सेंटर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं को राजनीति का पाठ पढ़ाया और सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

डिप्टी सीएम याद करवाते रहे
कोचिंग सेंटर में मौजूद 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अब किसी भी देश में चले जाओ बड़ी इज्जत मिलती है। सूडान, रूस और यूक्रेन में कुछ भी हुआ, लेकिन भारतीय लोगों को कुछ नहीं हुआ। बस हाथ में तिरंगा लेकर निकल पड़े। जहां बम बरस रहे थे, वहां एक गोली तक किसी भारतीय को नहीं लगी।
अभिनंदन की दिलाई याद
छात्रों को याद दिलाते हुए कहा कि हमारा फाइटर प्लेन गिर गया था। उसमें अभिनंदन थे, सुरक्षित उन्हें नया सूट पहनाकर वापस लौटाया गया। कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को योगी-मोदी द्वारा फ्री राशन दिया जा रहा है। कहा कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ। कहा समाजवादी पार्टी में क्या था, चारों तरफ गुंडाराज, वसूली और बेटियों का निकलना मुश्किल हो गया था। आज कानून का राज है।