Ayodhya Ramleela: बीजेपी MP रवि किशन ने केवट की भूमिका में बांधा समां, राम मंदिर पर कही ये बड़ी बात

# ## UP

(www.arya-tv.com)देश में नवरात्रि की धूम है. जगह-जगह पर माता रानी के जागरण हो रहे हैं, तो वहीं भगवान राम की नगरी अयोध्या में इन दिनों फिल्मी हस्तियों की रामलीला का मंचन चल रहा है. हिंदी समेत भोजपुरी फिल्मों के कई बड़े अभिनेता भगवान राम की लीला पर मंचन करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान भोजपुरी के तीन सुपरस्टार अयोध्या की रामलीला में अलग-अलग भूमिका में नजर आ रहे हैं. दरअसल दिल्ली के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी बीते दिनों अयोध्या की रामलीला में परशुराम की भूमिका में नजर आए, तो अब गोरखपुर के सांसद रवि किशन केवट की भूमिका में भगवान राम को नाव पर बैठा कर समुद्र पार करवाते नजर आए.

बता दें कि भगवान राम की नगरी अयोध्या में इन दिनों चारों तरफ भक्ति भाव का माहौल है. दूर-दराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु भक्ति भाव में सराबोर नजर आ रहे हैं. वही अयोध्या की फिल्मी हस्तियों की रामलीला का मंचन भी अद्भुत और अलौकिक होता जा रहा है. इतना ही नहीं आगामी 24 अक्टूबर विजयदशमी के दिन भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव प्रभु राम का किरदार निभा कर रावण का दहन करेंगे.

केवट की भूमिका निभा रहे रवि किशन
रामलीला में केवट की भूमिका निभाने के बाद भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन ने कहा कि ऐतिहासिक है प्रभु श्री राम की लीला. आज उनकी जन्मस्थली पर केवट की भूमिका में मैं नजर आया. मैं सौभाग्यशाली हूं अयोध्या की रामलीला में विगत कई वर्षों से आ रहा हूंरामलीला से मेरा बचपन से लगाव है. वैसे तो हमने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन पहचान रामलीला ने ही दी है. अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. इस सवाल पर रवि किशन ने कहा कि वह दिन पूरे विश्व के लिए अद्भुत और अलौकिक होगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 100 करोड़ से ज्यादा जनमानस अयोध्या में मौजूद होंगे.