(www.arya-tv.com) पूर्वी चंपारण जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। हाल ये है कि वो किसी को भी नहीं बख्श रहे। ताजा मामले में तो एक एसएसबी जवान की ही हत्या कर दी गई। ये सनसनीखेज वारदात चिरैया थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई। लूटपाट करने वाले अपराधियों ने एक एसएसबी जवान की गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक एसएसबी जवान अपने भाई से साथ मां का इलाज कराकर बाइक से घर लौट रहे थे।
उसी दौरान चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला के पास उन्हें घेरकर लूटपाट करने की कोशिश की गई। विरोध करने पर अपराधियों ने जवान को गोली मार दी। उसके बाद वो वहीं गिर गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लूट से रोकने पर एसएसबी जवान की हत्या
घोड़ासहन के बगहा गांव के रहने वाले एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार मधुबनी के राजनगर में पोस्टेड थे। मां सांवरी देवी की तबीयत खराब होने पर दस दिनों की छुट्टी लेकर धर्मेंद्र घर आए थे। धर्मेंद्र अपने बड़े भाई मनोज कुमार और मां सांवरी देवी का इलाज कराने पटना लेकर गए थे। उनकी मां को दिल की बीमारी है। जवान धर्मेंद्र पटना से ट्रेन से बीती रात मोतिहारी लौटे और तीनों एक बाइक से घर लौट रहे थे। एसएसबी जवान धर्मेंद्र खुद ही बाइक चला रहे थे।
जब वे लोग चिरैया थाना क्षेत्र के नया टोला के समीप पहुंचे तो वहां दो युवकों ने गाड़ी रोकी और पैसा देने के लिए कहा। पैसा नहीं रहने की बात जब धर्मेंद्र ने कही तो एक युवक ने गोली चला दी। गोली धर्मेंद्र के बांह से होते हुए सीने में जा लगी। इसके बाद अराधी वहां से फरार हो गए।
मुजफ्फरपुर की खबरों को वॉट्सऐप पर पढ़ने के लिए नवभारत टाइम्स के इस व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े। क्लिक करें यहां।
पुलिस ने गाड़ी तक नहीं रोकी- SSB जवान के भाई
एसएसबी जवान के बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि ‘धर्मेंद्र को गोली लगने के बाद दो पुलिस की गाड़ी उधर से गुजरी। हमलोग शोर मचाकर रुकने के लिए कहते रहे। लेकिन पुलिसवालों ने गाड़ी नहीं रोकी। उसके बाद बीच सड़क पर खड़े होकर गाड़ी रोकने की कोशिश की तो दूसरी पुलिस गाड़ी रुकी।’ मृतक एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार की दो बेटियां और एक बेटा है। उधर पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। बाकी अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।