बिहार बीपीएससी 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Education

(www.arya-tv.com) बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग ने कहा कि कुल 17819 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और उनमें से 1675 को अगले चरण की परीक्षा के लिए चुना गया है।

हाल ही में एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में रिक्तियों की संख्या को संशोधित किया गया था। पहले एससी अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियों की संख्या 29 थी लेकिन अब 28 है। यह फैसला पटना हाई कोर्ट के आदेश और राज्य सरकार के निर्देश के बाद लिया गया है। इस भर्ती के जरिए कुल 154 पदों भरा जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे रिजल्ट को डाउनलोड कर लें। क्योंकि एक तय समय के बाद रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट से हटा लिया जाएगा।

ऐसे चेक कर सकेंगे प्रीलिम्स रिजल्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद ज्यूडिशियल प्रीलिम्स रिजल्ट पर क्लिक करें।
एक पीडीएफ फाइल दिखेगी।
इसे डाउनलोड करें और अपने पास रख लें।
इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
अगर आपका चयन हुआ होगा तो रोल नंबर दिख जाएगा।

आपको बता दें कि जज की भर्ती के लिए बीपीएससी की तरफ से परीक्षा आयोजित की जाती है। 32वीं बिहार न्यायिक सेवा लिखित परीक्षा 4 जून को पटना में आयोजित की गई थी। बीपीएससी ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की उत्तर कुंजी 13 जुलाई को और फिर 5 सितंबर को जारी की थी। वहीं, फाइनल आंसर-की अगस्त में जारी की गई थी।

इधर, संयुक्त प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं के लिए बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा या बीपीएससी 69वीं एकीकृत सीसीई 30 सितंबर को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। पेपर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा। बीपीएससी 69वीं सीसीई और अन्य परीक्षाएं 475 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही हैं। आयोग ने पहले 379 रिक्तियों की घोषणा की थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था। अब आयोग की तरफ से कुल 475 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।